Umar Akmal On Shoe Controversy: बाबार आज़म मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान के कप्तान हैं. बाबर आज़म और पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रहे चुके कामरान अकमल व उमर अकमल के चचेरे भाई हैं. कुछ वक़्त पहले बाबार आज़म और उमर अकमल को लेकर विवाद सामने आया था, जिसमें बाबार आज़म ने दावा किया था कि उनके किसी चचेरे भाई ने उन्हें जूते देने के इंकार कर दिया था. इस पर उमर अकमल ने प्रतिक्रिया ज़ाहिर की थी. अब एक बार फिर उमर अकमल ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उमर ने कहा कि उन्होंने बाबार को जूते देने के लिए कभी इंकार नहीं किया था.
क्या था विवाद?
कुछ वक़्त पहले बाबार आज़म ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मैंने अपने चचेरे भाई से जॉगर्स उधार देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ये कहते हुए इंकार कर दिया था कि उनके पास नहीं हैं. मुझे अहसास हुआ था कि मैंने कुछ ऐसा कहे दिया जो मुझे नहीं कहना चाहिए था. मुझे पहली बार में जूते नहीं मांगने चाहिए थे.”
बाबार आज़म की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अकमल ने कहा था, “मुझे नहीं पता कि हमारे किस चचेरे भाई ने बाबार आज़म को जूते देने से मना कर दिया था. हमने हमेशा उन रिश्तेदारों का समर्थन किया है जो क्रिकेट खेलना चहाते थे. मैंने कभी अनुरोध अस्वीकार नहीं किया है. जो लोग मेरे करीब हैं वो इस बात को बखूबी जानते हैं.
उमर अकमल ने फिर दी प्रतिक्रिया
बता दें कि उमर अकमल ने एक बार फिर इस पुराने विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी. उमर अकमल ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में किसी भी बिंदु पर बाबर आजम को अपने क्रिकेट के जूते देने से कभी इनकार नहीं किया.
अब तक ऐसा रहा बाबार आज़म का अंतर्राष्ट्रीय सफर
2015 में ज़िम्बाब्व के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले बाबर आज़म अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 47 टेस्ट, 95 वनडे और 101 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. बाबार अब तक कुल 29 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं.