पाकिस्तान के विवादों में रहने वाले बल्लेबाज उमर अकमल की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल पर एंटी करप्शन कोड के दो आरोप लगाए हैं. अगर उमर अकमल पर ये आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें हमेशा के लिए क्रिकेट खेलने से बैन किया जा सकता है. इससे पहले पीसीबी ने एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत फरवरी में ही उमर अकमल को संस्पेंड कर दिया था.


उमर अकमल पीसीबी की कार्रवाई की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा नहीं ले पाए. पीसीबी ने अब उमर अकमल को एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 2.4.4 को तोड़ने का दोषी पाते हुए नोटिस भेजा है. उमर अकमल के पास 31 मार्च तक इस नोटिस का जवाब दाखिल करने का मौका है.


विवादों से रहा है पुराना नाता


29 साल के उमर अकमल के करियर की शुरुआत 2009 में हुई थी. लेकिन डेब्यू में ही शतक जड़ने वाले उमर अकमल सिर्फ 16 टेस्ट मैच खेल पाए हैं. उमर अकमल ने अब तक 121 वनडे और 84 इंटरनेशनल ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं. पिछली बार उमर अकमल को वर्ल्ड कप से ठीक पहले अप्रैल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था.


इस साल पीएसएल की शुरुआत से पहले ही फिटनेस टेस्ट के दौरान उमर अकमल पर ट्रेनर के साथ गलत बर्ताव करने का आरोप लगे. हालांकि पीसीबी ने बाद में कहा था कि ऐसा गलतफहमी की वजह से हुआ.


उमर अकमल को पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी ऑर्थर के साथ बदतमीजी की वजह से लाहौर में प्रैक्टिस कैंप से अलग कर दिया गया था. 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए हुए फिटनेस टेस्ट में भी उमर अकमल फेल हो गए थे.


कोरोना नहीं बल्कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए वॉर्नर ने द हंड्रेड से लिया नाम वापस