पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल करप्शन के एक मामले की वजह से पिछले साल फरवरी से चर्चा में बने हुए हैं. उमर अकमल ने हालांकि करप्शन के मामले में पीसीबी की ओर से मिली सजा को पूरा कर लिया है. पीसीबी ने उमर अकमल के क्रिकेट खेलने पर एक साल का बैन और 45 लाख रुपये लगाया था. उमर अकमल ने अब दोबारा से क्रिकेट खेलना जारी कर सकते हैं.
उमर अकमल 45 लाख रुपये जुर्माना भरने के बाद बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लेने के हकदार बन गये हैं. पीसीबी के सूत्रों ने पुष्टि की कि खेल पंचाट ने अकमल पर जो जुर्माना लगाया था, उन्होंने उसे पीसीबी में जमा कर दिया है. खेल पंचाट ने फरवरी में पीसीबी और अकमल द्वारा दायर मामलों में सुनवाई करते हुए इस बल्लेबाज पर यह जुर्माना लगाया था.
सूत्रों ने कहा, ''उमर ने 45 लाख रुपये की पूरी राशि बोर्ड के पास जमा कर दी है जिसका मतलब है कि वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकता है. उसे अपना क्रिकेट करियर फिर से शुरू करने के लिये हालांकि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.''
पीसीबी ने दी सख्त सजा
इससे पहले उमर अकमल ने बोर्ड से कहा था कि उनके पास जुर्माना भरने के लिए 45 लाख रुपये नहीं हैं. अकमल ने बोर्ड के सामने इस राशि को किस्तों में भरने का अनुरोध किया था. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल के अनुरोध को ठुकरा दिया था.
बता दें कि उमर अकमल को पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग में भ्रष्टाचार के एक मामले का दोषी पाया गया था. पीसीबी ने पहले उमर अकमल पर तीन साल का बैन लगाया था. लेकिन उमर अकमल की अपील पर सुनवाई करते हुए पीसीबी ने बैन को घटाकर एक साल कर दिया था.
पाकिस्तान के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके उमर अकमल विवादों में रहने की वजह से ही पिछले दो साल से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं.
BCCI पर लगा गंभीर आरोप, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने 10 साल से फीस बकाया होने का लगाया आरोप