पाकिस्तान क्रिकेटर उमर अकमल को मिली बड़ी राहत, पीसीबी ने बैन को घटाया
पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल पिछले कुछ सालों से विवादों में बने हुए हैं. पिछले साल उमर अकमल पर भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में कार्रवाई हुई थी. उमर अकमल पर 18 महीने का बैन लगाया गया था जिसे अब कम कर दिया है.
पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. उमर को भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी राहत मिली है. उमर अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए 18 महीने का बैन लगाया था. लेकिन अब उमर अकमल के बैन को 12 महीने कर दिया गया है. उमर अकमल जल्द ही दोबारा से क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं.
पिछले साल पीएसएल का पांचवां सीजन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उमर अकमल पर भ्रष्टाचार से जुड़े हुए एक मामले की जानकारी नहीं देने के लिए पीसीबी ने कार्रवाई की. उमर अकमल पर शुरुआत में तीन साल का बैन लगाया गया था. उमर की अपील के बाद हालांकि इस बैन को घटाकर 18 महीने तक दिया गया था.
इसके बाद उमर अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट अथॉरिटी में बैन घटाने के लिए एक और अपील की. दूसरी अपील के बाद उमर अकमल लगे बैन को 18 महीने से घटाकर 12 महीने तक दिया गया है. उमर अकमर को हालांकि 42 लाख पाकिस्तान रुपये का जुर्माना भी भरना होगा. उमर अकमल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं.
वापसी के लिए तैयार हैं उमर अकमल
उमर अकमल ने कहा, ''मैं दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं. एक साल बाहर बैठे रहना बहुत मुश्किल था. लेकिन अब मैं दोबारा से क्रिकेट में वापसी करके अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करूंगा.''
बता दें कि उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मुकाबले खेले हैं. उमर अकमल हालांकि पिछले कुछ सालों में अपने फिटनेस को लेकर विवादों में रहे हैं. फिटनेस टेस्ट पास नहीं होने की वजह से उमर अकमल को 2019 में वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी.
IND Vs ENG: क्या इंग्लैंड ICC के सामने पिच की शिकायत करेगा? जानें कोच का जवाब