नई दिल्ली: पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. लंबे समय से नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संस्पेंड कर दिया है. करप्शन के एक केस की जांच की वजह से पीसीबी ने उमर अकमल को संस्पेंड करने का कदम उठाया है.


पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तत्काल प्रभाव से उमर अकमल को संस्पेंड कर रहा है. उमर अकमल किसी तरह की क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट द्वारा जांच की वजह से उमर अकमल को संस्पेंड किया जा रहा है.''


इसके अलावा पीसीबी ने कहा है कि अभी मामले में जांच चल रही है, इसी वजह से इस बात पर कोई और बयान नहीं दिया जाएगा. 29 साल के उमर अकमल ने अब तक पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले खेले हैं.


उमर अकमल ने पिछले साल अक्टूबर में अपना आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेला था. पिछले साल मार्च के बाद से उमर अकमल वनडे टीम में भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2011 में खेला था.


न्यूजीलैंड के लिए नंबंर वन रैंकिंग छोड़ने को तैयार कोहली, इसलिए कही है ये बात


यह पहला मौका नहीं है जब उमर अकमल विवादों में आए हैं. उमर अकमल अक्सर अपनी फिटनेस या विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. खराब फिटनेस की वजह से उमर अकमल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे.