उमेश यादव और आदित्य सरवटे की घातक गेंदबाजी से मौजूदा चैंपियन विदर्भ ने शनिवार को यहां उत्तराखंड को पारी और 115 रन से करारी शिकस्त देकर शान से रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश ने 23 रन देकर पांच और बायें हाथ के स्पिनर सरवटे ने 55 रन देकर पांच विकेट लिये और उत्तराखंड को 159 रन पर ढेर कर दिया.
पहली पारी में 274 रन से पिछड़ने के बाद उत्तराखंड ने खेल के पांचवें और अंतिम दिन अपनी पारी पांच विकेट पर 152 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसने अपने आखिरी पांच विकेट केवल सात रन के अंदर गंवा दिये.
उत्तराखंड के निचले मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाज उमेश और सरवटे के सामने नहीं टिक पाये. पहली पारी में शतक जड़ने वाले सौरभ रावत खाता भी नहीं खोल पाये. उन्हें उमेश ने पगबाधा आउट किया. इसके बाद सरवटे ने मालोलान रंगराजन (दो) को पवेलियन भेजा.
उत्तराखंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज कर्णवीर कौशल ने 76 रन बनाये.
मैच में नौ विकेट लेने वाले उमेश को मैन आफ द मैच चुना गया.