County Championship & Umesh Yadav: भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव (Umesh Yadav) फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दरअसल, उमेश यादव वनडे, टी20 के अलावा टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अब उमेश यादव को लेकर बड़ी खहर आ रही है. दरअसल, उमेश यादव काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) रॉयल लंदन वनडे कप में मिडिलसेक्स (Middlesex) का हिस्सा होंगे. भारतीय तेज गेंदबाज इस सीजन बाकी बचे मैचों में मिडिलसेक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.


भारत के लिए 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं उमेश यादव


उमेश यादव भारतीय टीम के लिए अब तक 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उमेश यादव का बेस्ट 133 रन देकर 10 विकेट रहा है. टेस्ट क्रिकेट में इस तेज गेंदबाज ने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं, 1 बार मैच में 10 विकेट अपने नाम किया है. टेस्ट क्रिकेट में उमेश यादव का बॉलिंग ऐवरेज 30.8 रहा है.


वनडे और टी20 में शानदार रहा है उमेश का प्रदर्शन


इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 75 वनडे मैचों के अलावा 7 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उमेश यादव ने 75 वनडे मैचों (ODI Matches) में 106 विकेट अपने नाम किया है, जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 31 रन देकर 4 विकेट है. वहीं, वनडे मैचों में उमेश यादव (Umesh Yadav) की इकॉनमी 6.01 जबकि ऐवरेज 33.63 रहा है.


ये भी पढ़ें-


Babar Azam टी20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे अहम, पूर्व तेज गेंदबाज ने किया दावा


India Playing 11: ओपनिंग में रोहित शर्मा को मिलेगा शिखर धवन का साथ, ऐसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11