IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कंगारू टीम को महज 76 रन का लक्ष्य मिला है. इतने कम टारगेट के बावजूद टीम इंडिया को यहां जीत की उम्मीद बनी हुई है. दूसरे दिन के खेल के बाद भारतीय गेंदबाज उमेश यादव के बयान से यह इशारा हुआ है. उमेश यादव ने कहा है कि इस पिच पर कुछ भी हो सकता है.
उमेश यादव ने कहा, 'क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. हम हमारा सर्वश्रेष्ठ देंगे और गेंद को टाइट लाइन पर रखेंगे. यह एक आसान विकेट नहीं है फिर चाहे हमारे बल्लेबाज हो या उनके. इस पिच पर आगे बढ़कर शॉट जमाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. गेंद लगातार नीचे रह रही है तो आप आगे बढ़कर खेलने का नहीं सोच सकते.' उमेश ने कहा, 'डिफेंड करने के लिए हमारे पास रन बहुत कम है लेकिन हम अपनी रणनीति के मुताबिक खेलेंगे और जितना ज्यादा हो सके मैच को दूर तक ले जाएंगे.
गौरतलब है कि इस पिच पर टीम इंडिया पहली पारी में महज 109 रन बना पाई थी. यहां पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों को अनियमित उछाल और टर्न मिल रहा है. गेंदें लगातार नीचे भी रह रही हैं. यही वजह रही कि यहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भी पहली पारी में 197 रन बना सके और भारतीय टीम दूसरी पारी में भी 163 रन पर ऑल आउट हो गई.
इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन उमेश की लाजवाब गेंदबाजी
उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन पिच पर नजरें गढ़ा चुके कैमरून ग्रीन को पवेलियन भेजते हुए भारतीय टीम की वापसी कराई थी. उन्होंने बैक टू बैक तीन विकेट झटकते हुए विशाल लीड की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया को महज 88 रन की बढ़त पर समेट दिया था. उमेश ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके थे. मैच के तीसरे दिन भी टीम इंडिया को उनसे खास उम्मीद होगी.
उमेश ने घरेलू मैदानों पर 100 टेस्ट विकेट पूरे किए
इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन दूसरा विकेट झटकते ही उमेश यादव ने अपने नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज कर ली थी. वह घरेलू मैदानों पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज बन गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों में यह आंकड़ा छूने वाले वह केवल 5वें गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें...