भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज उमेश यादव को अक्सर गेंदबाजी में ओपनिंग करते हुए देखा गया है लेकिन उमेश ने उस समय सबको हैरान कर दिया जब वह सैयद मुश्तात अली टी-20 ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से बल्लेबाजी में ओपनिंग करने मैदान पर उतरे.


कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उमेश यादव अथर्व ताइडे के साथ मैदान पर ओपनिंग करने उतरे. हालांकि उमेश बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज चार रन बनाकर आउट गए.


उमेश ने अपनी इस पारी में दो गेंदों का सामना किया और महज एक चौका जड़ कर चलते बने. उमेश को तेज गेंदबाज विनय कुमार ने वी कौशिक के हाथों कैच आउट कराया.







 


आपको बता दें कि उमेश घेरलू क्रिकेट में गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ रखे हैं. उमेश ने 81 फर्स्ट क्लास मैच में 808 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. फर्स्ट क्लासा में उमेश नाबाद 128 रनों की पारी खेल चुके हैं.


फर्स्ट क्लास के अलावा उमेश 114 लिस्ट ए और 134 टी-20 मुकाबले में भी मैदान पर उतर चुके हैं.


इसके अलावा उमेश भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 41 टेस्ट, 75 वनडे और सात टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उमेश ने 119 विकेट लेने के साथ 228 रन भी बना चुके हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर 30 रन का है.


इसके अलावा वनडे में उमेश यादव के नाम 106 विकेट और 79 रन दर्ज हैं जबकि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उमेश 9 विकेट ले चुके हैं.