Umesh Yadav: उमेश यादव नई टीम के साथ जुड़े, विदेश में दिखाएंगे गेंदबाजी का जलवा
Indian Cricket Team: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला लिया है. उमेश अब काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे मैचों में एसेक्स काउंटी टीम की तरफ से खेलेंगे.
Umesh Yadav Play In County Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी जो टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं और इस समय टीम से बाहर चल रहे. वह अपनी वापसी को लेकर लगातार प्रयास जारी रखना चाहते हैं. टीम इंडिया को अपना अगला टेस्ट मैच में इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेलना है. वहां इसी बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने काउंटी क्रिकेट में अब खेलने का फैसला किया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में उमेश यादव भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन वह गेंद से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे. इस कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित टीम में शामिल नहीं किया गया. उमेश ने अब फिर से अपनी वापसी को लेकर काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे 3 मैचों के लिए एसेक्स टीम के साथ अनुबंध किया है.
उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए अब तक 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मुकाबलों में मिलाकर कुल 288 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले साल 2022 में भी उमेश ने काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और उस समय वह मिडलसेक्स टीम का हिस्सा थे.
एसेक्स से जुड़कर उमेश ने जताई खुशी
एसेक्स काउंटी में उमेश यादव न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल की जगह लेंगे. उमेश को बाकी बचे 3 मुकाबलों में नॉर्थमेप्टशायर, हैम्पशायर और मिडलसेक्स के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिलेगा. उमेश ने एसेक्स की टीम से जुड़ने के बाद कहा कि वह काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह टीम की सफलता में कुछ अहम योगदान देने में कामयाब हो सकेंगे. उमेश के अलावा चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनादकट काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन दो में ससेक्स के लिए खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें...