Umesh Yadav In Ranji Trophy 2023-24: उमेश यादव इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2023-24 में विदर्भ के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में उमेश की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मानिए रणजी ट्रॉफी में उमेश यादव की गेंदें आग उगल रही हैं. रणजी में उमेश अब तक तीन मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17.16 की औसत से 18 विकेट ले लिए हैं. शानदार प्रदर्शन कर उमेश एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद तो ज़रूर लगा रहे होंगे.
बीते कुछ वक़्त से उमेश भारत के लिए मुख्यत: टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन करीब एक साल से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी है. उमेश ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला जून, 2023 में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था. इसके बाद से टीम इंडिया कई टेस्ट खेल चुकी है, लेकिन उमेश को मौका नहीं मिला.
वहीं रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन की बात करें तो उमेश ने सर्विस के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में कुल 5 विकेट झटके थे. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से योगदान देते हुए 32 रन बनाए थे. फिर सौराष्ट्र के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उमेश ने कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उमेश ने कुल 6 विकेट चटकाए. इस तरह उन्होंने 3 मैचों में 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
टीम इंडिया में हो पाएगी वापसी?
ऐसे कुछ कहना आसान नहीं है, लेकिन जहां तक दिखाई दे रहा है तो उमेश यादव का टीम इंडिया में वापस आना मुश्किल है. मुख्यत: टेस्ट खेलने वाले उमेश यादव के लिए भारतीय टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है क्योंकि खासकर टेस्ट के लिए टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी मौजूद है. उमेश को किसी पेसर की गैरमौजूदगी में ही जगह मिलने की उम्मीद बन सकती है, जैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुमराह की गैरमौजूदगी में उमेश को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
उमेश अब तक भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 112 पारियों में उमेश ने 170, वनडे की 73 पारियों में 106 और टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में 12 विकेट चटका लिए हैं
ये भी पढ़ें...