INDvsWI: उमेश यादव के विकेटों के 'सिक्सर' से 311 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज़ की पारी
उमेश यादव के छह विकेटों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 311 रनों पर समेट दी.
अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी स्पेल की मदद से उमेश यादव ने वेस्टइंडीज की टीम को 311 रनों पर समेट दिया. उमेश ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज़ के बाकी बचे तीनों विकेटों को चटकाकर 6 विकेट पूरे किए.
वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के साथ की थी. दूसरे दिन की शुरुआत में ही उमेश यादव ने देवेन्द्र बिशु को बोल्ड कर दिया. इसके बाद 98 रनों के स्कोर पर खेलने उतरे रोस्टन चेज ने अगले ओवर में अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वाले ओवर में वह उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए.
उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदें खेली और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 106 रन रोस्टन चेज ने बनाए. कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रनों का योगदान दिया.
अगली गेंद पर उमेश ने शेनन गेब्रिएल को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा विंडीज की पारी का अंत किया. उमेश ने दो लगातार विकेट लिए हैं. वह अब अगली पारी में हैट्रिक पर होंगे.
उनके अलावा भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया.