हैदराबाद: किसी तेज गेंदबाज के लिये इससे बड़ी तारीफ नहीं हो सकती जब विपक्षी टीम का एक मुख्य बल्लेबाज उसके स्पैल का ‘सामना करने में कठिन’ करार करे, कुछ ऐसा ही शाकिब अल हसन भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के यहां एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन के सुबह के स्पैल के बारे में महसूस करते हैं.



 



उमेश ने सुबह नौ ओवर का स्पैल फेंका था जिसमें उन्होंने अपनी तेजी और स्विंग से शाकिब को कई बार परेशान किया.



 



शाकिब ने 82 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘‘पिच में कुछ ज्यादा नहीं था. लेकिन हम केकेआर के लिये खेलते हैं, मैं उन्हें (उमेश) अच्छी तरह जानता हूं. शायद मैंने अपने टेस्ट कैरियर में अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पैल का सामना किया. वह दोनों तरीकों से गेंद को मूव कर रहा था और उनकी कुछ गेंदों को खेलना बहुत मुश्किल था. इसके लिये सबसे अच्छा यही था कि मैं जितनी गेंदों का सर्वश्रेष्ठ तरीके से सामना कर सकता था, बस उन्हीं को खेलूं. मैंने उन्हें छूने की कोशिश नहीं की. मैं भाग्यशाली रहा कि मैं उस स्पैल में आउट नहीं हुआ. ’’ 



 



इस आल राउंडर ने विकेट को बल्लेबाजी के मुफीद करार किया और सिर्फ उमेश का स्पैल ही मुश्किल था, इसके अलावा कुछ नहीं हो रहा था.



 



उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मुझे लगता है कि विकेट तीसरे दिन भी अच्छा है. हम जानते हैं कि गेंद टर्न लेती है और भारत में स्पिनरों को मदद मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था. अभी तक विकेट अच्छा है लेकिन कल नया दिन होगा. देखते हैं क्या होता है. ’’