Umesh Yadav Injury: आईपीएल 2023 सीजन के मुकाबले जारी हैं. वहीं, इसके बाद भारतीय क्रिकेटर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी में जुट जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 7 जून से ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव हैम्स्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है.


क्या आईपीएल के आगामी मैचों में खेलेंगे उमेश यादव?


आईपीएल 2023 सीजन में उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में उमेश यादव चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उमेश यादव को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बाहर बैठना पड़ा था. हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन के आगामी मैचौं में उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है... लेकिन अगर वह अपनी इंजरी से रिकवर कर जाते हैं तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में दिख सकते हैं.


जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के बाद अब उमेश यादव...


उमेश यादव की इंजरी भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि यह टीम पहले से कई खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेलेंगे. फिलहाल, भारतीय टीम मैनेजमेंट इन चोटिल खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट प्लेयर के विकल्पों पर विचार कर रही है, लेकिन ऐसे में उमेश यादव की इंजरी सिरदर्द बढ़ाने वाली खबर है... गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 7 जून से ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं.


ये भी पढ़ें-


DC vs SRH: भूवी के सामने नहीं चलता वॉर्नर का बल्ला, कुलदीप की गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं मार्करम; 7 दिलचस्प फैक्ट्स


किसने लिया IPL का पहला विकेट, किसने मारा पहला छक्का, वाइड-नो बॉल से लेकर पहले रन तक, यहां जानिए सबकुछ