Umpire Aleem Dar: लाहौर में शुक्रवार रात को इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच हुए टी20 मुकाबले में अंपायर अलीम डार (Umpire Aleem Dar) चोट खा बैठे. यह चोट उन्हें मैच के छठे ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) ने दी. पावरप्ले के आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री लगाना चाहती थी, इसी कोशिश में हैदर अली ने रिचर्ड ग्लीसन की एक गेंद पर पावरफुल शॉट जड़ा. हैदर अली के बल्ले से निकलकर गेंद सीधे अंपायर अलीम डार के पैर में जा लगी. इसके बाद वह काफी देर तक पैर को मसलते नजर आए.


इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यहां देखने वाली बात यह है कि अंपायर अलीम डार ने अपनी ही गलती से यहां चोट खाई. दरअसल, हैदर अली के बल्ले से निकलकर गेंद अंपायर अलीम डार की ओर जरूर जा रही थी लेकिन वह उनसे कुछ दूरी से गुजरती नजर आ रही थी लेकिन अंपायर अलीम डार बचने की कोशिश में उलटे गेंद खा बैठे.






3-3 से बराबरी पर है सीरीज
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए. बाबर आजम ने 59 गेंद पर 87 रन की पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शुरुआत से आखिरी तक तेज तर्रार बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 41 गेंद पर 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इंग्लैंड ने महज 2 विकेट खोकर 14.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही सात मैचों की यह टी20 सीरीज 3-3 से बराबरी पर आ गई है. अब आखिरी मुकाबला ही सीरीज की विजेता टीम को तय करेगा.


यह भी पढ़ें...


Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते-देते पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, अब फैंस हो रहे आग बबूला


Watch: सूर्यकुमार ने जीता केरल के क्रिकेट फैंस का दिल, मोबाइल में संजू सैमसन की फोटो दिखाकर किया यह इशारा