IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच साउथैम्पटन में गुरुवार रात को खेले गए मुकाबले में एक गजब वाकिया हुआ. यहां 18 साल पहले एक साथ डेब्यू करने वाले भारत और इंग्लैंड के दो खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने आ बैठे. इनमें एक खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) थे तो दूसरे एलेक्स व्हार्फ (Alex Wharf) थे. भारत के वेटरन खिलाड़ी दिनेश कार्तिक जहां बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम का हिस्सा थे वहीं एलेक्स व्हार्फ की भूमिका बदली हुई थी, वह खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि अंपायर बनकर दिनेश कार्तिक के सामने थे.


दिनेश कार्तिक ने 5 सितंबर 2004 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला था. इसी सीरीज के पहले मुकाबले में यानी 1 सितंबर 2004 को एलेक्स ने डेब्यू किया था. सीरीज के तीसरे मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी एक साथ खेले थे. हालांकि इस बार जब यह दोनों टकराए तो एलेक्स की भूमिका बदल चुकी थी.


दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर लंबा चला और कई बार टीम से अंदर-बाहर होते हुए वह अभी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन रहे हैं. इस बार IPL में RCB के लिए दमदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें तीन साल टीम में वापसी का मौका मिला. वहीं एलेक्स का इंटरनेशनल करियर सालभर भी नहीं चला. सितंबर 2004 में डेब्यू के बाद फरवरी 2005 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. हालांकि कार्तिक और एलेक्स की उम्र में 10 साल का फर्क भी है. कार्तिक जहां अभी 37 वर्ष के हैं, वहीं एलेक्स 47 के हो चुके हैं. एलेक्स को 29 की उम्र में डेब्यू का मौका मिला था जबकि कार्तिक ने 19 की उम्र में ही अपना डेब्यू कर लिया था.


भारत ने जीता टी20 सीरीज का पहला मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत के नाम रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए, जवाब में इंग्लिश टीम महज 148 रन पर सिमट गई.


यह भी पढ़ें..


MS Dhoni 41st Birthday: माही से जुड़े वो 10 राज, शायद जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप


Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच पर नई अपडेट, इस दिन हो सकता है महामुकाबला