Anil Chaudhary On Mohammad Rizwan: बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक बनाया. मोहम्मद रिजवान ने 239 गेंदों पर 171 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. दरअसल, मोहम्मद रिजवान ऑन द फील्ड विकेटकीपर के तौर पर अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर हैं. ऐसा कहा जाता है कि पाकिस्तान का यह विकेटकीपर तकरीबन हर गेंद पर आउट की अपील करता है. लेकिन मोहम्मद रिजवान की अपील पर अंपायर क्या सोचते हैं? इस सवाल का जवाब दिया है अंपायर अनिल चौधरी ने.


'वह हर बॉल पर चिल्लाता है... '


अनिल चौधरी से पॉडकास्ट में पूछा गया कि क्या आप पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बारे में जानते हैं? इस सवाल के जवाब में अनिल चौधरी ने कहा कि हां.. मैंने एशिया कप में अंपायरिंग की थी, उस मैच में मोहम्मद रिजवान खेल रहा था. वह तकरीबन हर गेंद पर अपील करता है. इसके बाद मैंने अपने साथी अंपायर को कह दिया कि मोहम्मद रिजवान हर गेंद पर आउट की अपील करता है तो इसलिए समझदारी से फैसला देना. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अनिल चौधरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऐसा रहा है मोहम्मद रिजवान का करियर


वहीं, मोहम्मद रिजवान के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 31 टेस्ट मैचों के अलावा 74 वनडे और 102 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान ने 44.67 की एवरेज से 1787 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान के नाम 3 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वनडे मैचों में मोहम्मद रिजवान ने 89.81 की स्ट्राइक रेट और 40.15 की एवरेज से 2088 रन बनाए हैं. जबकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम टी20 मैचों में 126.45 की स्ट्राइक रेट और 48.01 की एवरेज से 3313 रन बटोरे हैं.


ये भी पढ़ें-


Sarabjot Singh: मैं साल 2011 से यूसुफ डिकेक को... सरबजोत सिंह ने तुर्कीय के शूटर और मनु भाकर के लिए क्या कहा?