(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गाबा टेस्ट में अंपायरिंग करने वाले ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
2012 से आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल के नियमित सदस्य ऑक्सेनफोर्ड 62 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में उन्होंने आखिरी बार अंपायरिंग की है.
अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने 15 साल से ज्यादा समय तक तीनों फॉर्मेट में अंपायरिंग करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. 2012 से आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल के नियमित सदस्य ऑक्सेनफोर्ड 62 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में उन्होंने आखिरी बार अंपायरिंग की है.
आईसीसी ने ऑक्सेनफोर्ड के हवाले से कहा, "बतौर अंपायर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को मैं गर्व से देखता हूं. यह विश्वास ही नहीं होता कि मैंने 200 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है. मैंने इतने लंबे समय तक अंपायरिंग करने की कभी कल्पना नहीं की थी."
ऑक्सेनफोर्ड ने जनवरी 2006 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच से अपने अंपायरिंग करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने पिछले तीन पुरूष विश्व कप और तीन टी20 विश्व कप में भी अंपायरिंग की है. वह महिला टी20 विश्व कप 2012 और 2014 में भी अंपायर रहे चुके हैं.
60 साल के ब्रूस ने आगे कहा, "मैं आईसीसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी एलीट और अंतर्रष्ट्रीय पैनल के अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इतने साल मेरी हौसला अफजाई की."
यह भी पढ़ें-
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने बताया- कोहली और रहाणे की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर