नई दिल्ली/रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मुकाबले में खिलाड़ियों का मज़ार, आपसी छींटाकसी और शानदार प्रदर्शन के साथ सबकुछ देखा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया टीम की किस्मत उनसे इतनी नाराज़ है कि जब अंपायर को भी बल्लेबाज़ आउट लग रहा है तो खुद गेंदबाज़, विकेटकीपर या टीम भी अपील नहीं कर रही तो फिर अंपायर भी बल्लेबाज़ को नॉटआउट मान रहा है. ऐसा ही एक मज़ाकिया वाक्या आज भारतीय पारी के 140वें ओवर में हुआ. 



 



जी हां, हेज़लवुड के 33वें ओवर की तीसरी बाउंसर गेंद चेतेश्वर पुजारा के बल्ले के पास से निकली और सीधे कीपर के हाथ में चली गई लेकिन किसी फील्डर तो क्या खुद गेंदबाज़ या विकेटकीपर ने भी अपील नहीं की. लेकिन फील्ड अंपायर गूफी गैफनी ने किसी भी फील्डर के अपील किए बिना ही अपनी उंगली उठा थी लेकिन जब अंपायर ने देखा कि फील्डिंग टीम की तरफ से इसपर कोई प्रतीक्रिया नहीं है तो उन्होंने अपनी उठी उंगली को टोपी पर फेर दिया और बल्लेबाज़ को नॉट-आउट करार दिया. 



 



इसके बाद जब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई एहसास होता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 



 



ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में टीम इंडिया को बढ़त मिल चुकी है.



 



देखें ये दिलचस्प वीडियो: