एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2019: नो बॉल विवाद के बाद नाइजेल लोंग के 'दरवाज़े पर लात' मारने से BCCI नाराज़, जुर्माने के बाद हो सकती है कार्रवाई
IPL 2019: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव आर सुधाकर राव ने कहा कि अंपायर ने नुकसान की भरपाई कर दी है. केएससीए अधिकारियों के कहने के बाद उन्होंने 5000 रूपये दिए और उसकी रसीद भी मांगी.
इंग्लैंड के अंपायर नाइजेल लोंग को विराट कोहली से बहस के बाद स्टेडियम के एक कमरे के दरवाजे को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के लिये बीसीसीआई की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन भारतीय बोर्ड 12 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल से उन्हें नहीं हटाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली ने शनिवार को बेंगलुरू में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान नो बॉल के एक विवादित फैसले को लेकर अंपायर से बहस की थी, जिस पर वह भड़क गए थे.
आपको बता दें कि ये विवाद सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में हुआ था. उस वक्त उमेश यादव गेंदबाज़ी कर रहे थे. तभी अंपायर ने उनकी गेंद को नो बॉल करार दे दिया. लेकिन रीप्ले में दिखाई दिया कि उमेश का पैर लाइन के काफी अंदर था.
फैसला गलत होने की वजह से विराट कोहली और उमेश ने उनके इस फैसले का विरोध किया. लेकिन नाइजेल लोंग कप्तान कोहली के विरोध जताने से नाराज़ हो गए थे. रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी एलीट पेनल के अंपायर ने पारी के ब्रेक के दौरान अंपायरों के कमरे का दरवाजा जोर से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि लोंग को इस पर सफाई देनी पड़ सकती है, लेकिन वह हैदराबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल से नहीं हटेंगे.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव आर सुधाकर राव ने कहा कि अंपायर ने नुकसान की भरपाई कर दी है. केएससीए अधिकारियों के कहने के बाद उन्होंने 5000 रूपये दिए और उसकी रसीद भी मांगी.
50 साल के नाइजेल लोंग 56 टेस्ट, 123 वनडे और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं और विश्व कप के अंपायरों में से एक होंगे.
नो बॉल को लेकर विवाद में रहे इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 विकेटों से अपने नाम कर लिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बिजनेस
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion