World Cup 2023 Final Umpires: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए जैसे ही आईसीसी की ओर से अंपायर्स के नामों के ऐलान हुए, तभी से एक नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. अभी तक इस नाम को लेकर चर्चा गर्म है. यह नाम रिचर्ड कैटलबोरो है. भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के लिए इन्हें फील्ड अंपायर की जिम्मेदारी मिली है.
रिचर्ड कैटलबोरो इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में तो जगह नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट काफी खेला है. इसके बाद ही उन्होंने अंपायरिंग की ओर रूख किया. 50 साल के कैटलबोरो लंबे वक्त से अंपायरिंग कर रहे हैं और वर्तमान में उनकी गिनती विश्व के सबसे बेहतर अंपायर्स में होती है. हालांकि टीम इंडिया के लिए वह हमेशा अनलकी रहे हैं
बड़े मैचों में जब-जब अंपायर बने कैटलबोरो...
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (2019) सेमीफाइनल मुकाबले में कैटलबोरो ही मैदानी अंपायर थे. यहां भारतीय टीम बेहद करीब से वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी. तब भारत को न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी. इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के एक अहम मुकाबले में भी कैटलबोरो ही अंपायरिंग कर रहे थे. टीम इंडिया तब भी हार कर वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी कैटलबोरो तीसरे अंपायर की भूमिका में थे. यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी उठाई थी.
वर्ल्ड कप 2014 से जारी है यह सिलसिला
कैटलबोरो का भारत की हारों से नाता और भी पुराना रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2014, वनडे वर्ल्ड कप 2015, टी-20 वर्ल्ड कप 2016 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के मुकाबलों में भी रिचर्ड कैटलबोरो भारत के लिए अनलकी ही साबित हए. यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में कैटलबोरो का नाम आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपनी चिंताएं व्यक्त करने लगे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए ये है अंपायर्स की पूरी लिस्ट
फील्ड अंपायर: रिचर्ड कैटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ
थर्ड अंपायर: जोएल विल्सन
फोर्थ अंपायर: क्रिस गैफनी
मैच रेफरी: एंडी पाइक्राफ्ट
यह भी पढ़ें...