T20 World Cup Umpires List: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. पिछले दिनों भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान किया. भारत के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमें टूर्नामेंट के लिए अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर चुका है. बहरहाल, अब टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों की लिस्ट सामने आई है. इस फेहरिस्त में कुमार धर्मसेना के अलावा क्रिस ब्रॉउन और रिचर्ड कैटलब्रॉ जैसे बड़े नाम शामिल हैं.


टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग के लिए इन नामों पर लगी मुहर...


टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों की बात करें तो क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टोक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अलाहुद्दीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रिफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रोडने टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब का नाम शामिल है. इन अंपायरों पर टी20 वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी होगी. आईसीसी ने इन नामों को आखिरी रूप दे दिया है. दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट्स में अंपायरों का चयन आईसीसी की पैनल करती है.


वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी


बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका की सरजमीं पर होगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. बताते चलें कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. साथ ही केएल राहुल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे कई बड़े नामों को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है. हालांकि, शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024 से सीधा टीम इंडिया में होगी एंट्री, इन 3 खिलाड़ियों ने पक्का कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट का टिकट


Rohit Sharma: 'पहले भी मैं कप्तान...', मुंबई इंडियंस की कप्तानी गवांने के बाद पहली बार आया रोहित शर्मा का बयान