बॉल टेम्परिंग के मामले में फंस सकते हैं कैमरन बैनक्राफ्ट
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरा टेस्ट मैच विवादों में फंसता नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट बॉल टेम्परिंग में मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बैनक्राफ्ट गेंद के साथ छेड़-छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.
केपटाउन: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरा टेस्ट मैच विवादों में फंसता नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट बॉल टेम्परिंग में मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बैनक्राफ्ट गेंद के साथ छेड़-छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. इस वीडियो फुटेज के बाद बैनक्राफ्ट को कई सवालों का जवाब देना पड़ सकता है.
अंपायर निजेल लांग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान बैनक्राफ्ट से बात की. कवर पर फील्डिंग करते समय उनके हाथ में कोई चीज देखी गई जिसके बाद अंपायरों ने उनसे बात की थी.
WOW......Oh Mr Bancroft could be in toruble!!!!! 🤤 @MichaelVaughan @KP24 @DaleSteyn62 @ICC pic.twitter.com/R5me8bb8CD
— Junaid Javed (@JJ_JunaidJaved) March 24, 2018
अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने ट्राउजर में से छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया. जब अंपायर उनसे बात करने के लिये पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह एक अलग वस्तु थे. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिये मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था.
Can we talk about this? pic.twitter.com/cmpRrOArgD
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) March 24, 2018
इसके बाद अंपायरों ने कोई कार्रवाई नहीं की और गेंद नहीं बदली लेकिन वीडियो फुटेज के आधार पर उनपर कार्यवाही की जा सकती है.
इससे पहले क्विंटन डीकॉक और डेविड वॉर्नर के बीच ड्रेसिंग रुम में जाते समय दोनों के बीच गर्मा गरम बहस देखने को मिली थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा और स्टीव स्मिथ के बीच विवाद शुरु हुआ. मामला इतना अधिक बढ़ा कि मैच रेफरी ने रबाडा पर दो मैचों का बैन लगाया दिया. हालांकि रबाडा ने इसके खिलाफ अपील किया और उनपर से बैन हटा लिया गया.