बेंगलुरू: दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के खराब अंपायरिंग का मुद्दा उठाने पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इसे अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि दोनों टीमों को खेल के साथ आगे बढ़ना होगा क्योंकि नतीजे हमेशा एक टीम के पक्ष में नहीं होते.
इंग्लैंड के खिलाफ कल यहां होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर बुमराह ने कहा, ‘‘हम अंपायरों के फैसले पर अधिक ध्यान नहीं देते. कभी कभी ये (अंपायर के फैसले) हमारे पक्ष में हाते हैं और कभी उनके पक्ष में. क्रिकेट में ऐसा होता है, इसलिए हमें खेल के साथ आगे बढ़ना होता है.’’ बुमराह ने कहा कि साथी अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मार्गदर्शन काफी महत्वपूर्ण रहा.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनके साथ कुछ मैच खेले हैं. विश्व टी20 मैच भी खेला. उनका मार्गदर्शन हमेशा मूल्यवान होता है क्योंकि वह काफी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है और वह अपने अनुभव हमारे साथ साझा करने के लिए अच्छी स्थिति में है.’’ डेथ ओवरों में बैक लेंथ की गेंद फेंकने के संदर्भ में बुमराह ने कहा कि प्रत्येक मैच में समान लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करना सही नहीं होता और विकेट के अनुसार इसमें बदलाव किया जाना चाहिए.
पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों का क्षेत्ररक्षण काफी अच्छा नहीं रहा लेकिन बुमराह ने कहा कि टीम खेल के इस विभाग में सुधार की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘जब ओस होती है तो हमेशा मुश्किल होती है. पिछले मैच में काफी ओस थी. गेंद आपकी उम्मीद से अधिक तेज आ रही थी. हवा में उंचे उठे कैच पकड़ना भी मुश्किल था क्योंकि गेंद गीली थी. ऐसा होता है, हम इस पर काम कर रहे हैं.’’
बुमराह ने कहा, ‘‘फिल्डिंग इकाई के रूप में हम वनडे सीरीज में अच्छा कर रहे थे. ऐसा होता है. देखते हैं अगले मैच में क्या होता है.’’