ODI Bowlers Who Can Pick 10 Wicket in Match: मौजूदा समय में पूरी दुनिया में आईसीसी के फुल मेंबर्स समेत एसोसिएट्स देशों के गेंदबाज वनडे मैचों में अपनी दमदार बॉलिंग से कमाल कर रहे हैं. वनडे क्रिकेट के परिदृश्य पर नजर डाली जाए तो वर्तमान समय में ऐसे कई गेंदबाज हैं जो एकदिवसीय मैच में 10 विकेट लेने का माद्दा रखते हैं. हालांकि वनडे मैच की एक पारी में किसी भी गेंदबाज के लिए 10 विकेट लेना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. टेस्ट क्रिकेट पर नजर डाली जाए तो जिम लेकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल एक पारी में 10 विकेट ले चुके हैं. जब टेस्ट मैच में कोई गेंदबाज एक पारी में 10 विकेट ले सकता है तो वनडे क्यों नहीं? कई बार एकदिवसीय मैच में गेंदबाज 10 विकेट लेने के करीब पहुंचे हैं. आइए हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो वनडे में 10 विकेट लेने का दमखम रखते हैं. 


ये गेंदबाज ले सकते हैं 10 विकेट


वनडे क्रिकेट में जो गेंदबाज 10 विकेट ले सकते हैं उनमें पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी पहले स्थान पर हैं. अफरीदी का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 6 विकेट रहा है. उनके अलावा, भारत के उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान के शादाब खान, अफगानिस्तान के राशिद खान, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी वनडे में 10 विकेट लेने का करिश्मा कर सकते हैं. उमरान मलिक को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है. लेकिन उमरान के पास गति है जिस पर वह बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं. 


मुश्किल है नामुमकिन नहीं


वनडे मैच की एक पारी में 10 विकेट लेना आसान नहीं है. एकदिवसीय आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 22 साल पहले 2001 में श्रीलंका के चमिंडा वास ने जिंबाब्वे के खिलाफ कोलंबो में एकदिवसीय मैच में 8 विकेट लिए थे. बीते 22 वर्षों में दुनिया का कोई गेंदबाज वनडे में एक पारी में 8 विकेट नहीं ले पाया है. वनडे क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड आज भी चमिंटा वास के नाम है. हालांकि दुनिया में 11 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने एकदिवसीय में 7 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के आकिब जावेद और वेस्टइंडीज के विंस्टन डेविस को अगर छोड़ दिया जाए तो 2001 के बाद से चमिडा वास के रिकॉर्ड को कोई गेंदबाज पार नहीं कर पाया. विंस्टन डेविस ने 1983 और आकिब जावेद ने साल 1991 में वनडे मैच की एक पारी में 7 विकेट लिए थे. 


क्या कहते हैं 2022 के आंकड़े


साल 2022 में यूं तो तमाम खतरनाक गेंदबाजों ने दर्जनों ओवर फेंके. वही बीते साल जब विकेट से हिसाब से सबसे किफायती गेंदबाजों के आंकड़ों पर नजर डाली जाती है तो एक अनजाना सा नाम उभरकर सामने आता है. साल 2022 में नामीबिया के तंगेनी लुंगामेनी ने विंडहॉक में पपुआ न्युगिनी के खिलाफ खेलते हुए वनडे मैच में 6 विकेट लिए थे. हालांकि गुजरे साल कई गेंदाबाजों ने वनडे मैच में 5 विकेट लिए. लेकिन वे लुंगामेनी के रिकॉर्ड को पार नहीं कर पाए. वहीं साल 2020 के बाद से आईसीसी के फुल मेंबर्स देशों की तरफ से लुंगी एनगिडी के बाद से कोई भी गेदंबाज वनडे में 6 विकेट नहीं ले पाया है. यह सही है कि क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है जिसमें कुछ भी हो सकता है. लेकिन जहां तक वनडे मैच में सभी 10 विकेट आउट करने की बात है तो यह टेढ़ी खीर है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: गुवाहाटी में श्रीलंका पहली बार खेलेगा वनडे, जानिए बारसापारा स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का एकदिवसीय रिकॉर्ड


IND vs SL 1st ODI Weather: गुवाहाटी में खेला जाएगा भारत-श्रीलंका पहला वनडे, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल