IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं ये 5 युवा खिलाड़ी
IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है.
Team India for South Africa Series: IPL अब खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मिशन दक्षिण अफ्रीका सीरीज है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान काफी पहले ही हो चुका है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. यह वे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस बार IPL में बेहद दमदार प्रदर्शन किया है. इन युवा खिलाड़ियों में से कुछ पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं, जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें IPL से ठीक पहले इसी साल डेब्यू का मौका मिला है. अब इन खिलाड़ियों के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका है.
ये खिलाड़ी कौन-कौन हैं, यहां देखें..
1. उमरान मलिक: IPL 2022 में इस गेंदबाज ने अपनी स्पीड से हर किसी का ध्यान खींचा है. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले तेज गेंदबाज रहे. उमरान में लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता है. वह 157 किमी/घंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंक चुके हैं. इस IPL में उमरान मलिक 22 विकटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में भी शामिल थे. यही कारण है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिला है. अगर वह यहां भी IPL वाला जलवा बिखेर देते हैं तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का उनका रास्ता साफ होने लगेगा. ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर वह कहर बरपा सकते हैं.
2. अर्शदीप सिंह: पंजाब किंग्स का यह तेज गेंदबाज टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज बनकर उभरा है. पावरप्ले और डेथ ओवर्स में अर्शदीप कमाल की गेंदबाजी करते हैं. वह बल्लेबाज को एक-एक रन के लिए तरसा देते हैं. अर्शदीप ज्यादा विकेट भले ही न ले पाएं लेकिन वह कसी हुई गेंदबाजी करने में माहिर हैं. इस सीजन उन्होंने 10 विकेट लिए हैं, साथी ही इनका इकोनॉमी रेट 8 से कम रहा है.
3. दीपक हुडा: दीपक हुडा IPL के इस सीजन के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं. उन्होंने 32.21 की औसत और 136.66 की स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए. लखनऊ की कई जीतों में उन्होंने खास भूमिका निभाई. अगर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी वह अपना बल्ला इसी तरह चलाते रहे तो उनका भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए वह एक मजबूत दावेदार होंगे.
4. रुतुराज गायकवाड़: IPL के इस सीजन में रुतुराज के 350 से ज्यादा रन हैं. वह इस साल इतने सफल नहीं रहे लेकिन पिछले IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. रुतुराज को टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए दक्षिण अफ्रीका सीरीज में एक अच्छा मौका मिला है.
5. रवि बिश्नोई: लखनऊ सुपर जायंट्स के इस लेग स्पिनर को भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में एक बड़ा मौका मिला है. यहां पर वह अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 वर्ल्ड कप की दावेदारी कर सकते हैं. हालांकि उनका यह रास्ता आसान नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया में चहल, कुलदीप, आर अश्विन और जडेजा जैसे कई दिग्गज स्पिनर्स हैं और ऑस्ट्रेलिया में स्पिन गेंदबाजी को इतनी मदद नहीं मिलती.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट रहा 180 से भी ज्यादा, जानिए किस नंबर पर रहे दिनेश कार्तिक
Watch: धनश्री वर्मा के साथ जोस बटलर ने लगाए ठुमके, चहल ने दिए मजेदार रिएक्शन