fastest Ball In Cricket History: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 161.3 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल फेंकी थी. बहरहाल, यह क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद है. शोएब अख्तर के रिकार्ड के तकरीबन 20 साल बाद भी कोई गेंदबाज इस स्पीड पर बॉल नहीं फेंक पाया है. हालांकि, इस साल शोएब अख्तर का यह रिकार्ड टूट सकता है.


क्या उमरान मलिक रिकार्ड को तोड़ पाएंगे?


पिछले दिनों भारत और श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 155 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड की गेंद फेंकी. जिसके बाद उमरान मलिक ने काफी सुर्खियां बटोरी. फिलहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाद शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकार्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, टीम इंडिया साल 2022 में कई मैच खेलेगी. वहीं, उमरान मलिक को कई मैच खेलने के मौके मिलेंगे.


शोएब अख्तर के रिकार्ड पर उमरान मलिक ने क्या कहा?


बहरहाल, उमरान मलिक की नजर शोएब अख्तर के रिकार्ड पर है. पिछले दिनों उमरान मलिक ने कहा था कि वह शोएब अख्तर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं, लेकिन मेरी प्राथमिकता भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर है. उन्होंने कहा कि मैच में आप किस स्पीड पर गेंदबाजी कर रहे हैं, यह आपको उस वक्त पता नहीं चलता है. आपकी गेंदबाजी स्पीड मैच खत्म होने के बाद मालूम होता है. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि मैच के दौरान मेरा फोकस अच्छी जगह पर गेंद करना और विकेट आउट करना होता है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उमरान मलिक पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकार्ड तोड़ पाते हैं या नहीं?


ये भी पढ़ें-


VIDEO: कोच द्रविड़ ने लिया सूर्यकुमार का हंसा देने वाला इंटरव्यू, देखें दिलचस्प सवालों के क्या दिए जवाब


IND vs SL 1st ODI: टी20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी, जानें कब और कहां देखें मुकाबले