IND vs SA: उमरान मलिक को टीम इंडिया में मिली जगह तो परिवार और दोस्तों ने मनाया जश्न, जानें देश को क्यों कहा शुक्रिया
Umran Malik Team India: उमरान मलिक का टीम इंडिया में सलेक्शन होने पर उनके परिवार के लोगों ने जश्न मनाया. इसके साथ-साथ उनके पिता ने देश को शुक्रिया कहा.
Umran Malik India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारत ने टीम घोषित कर दी है. इसमें जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी जगह मिली है. उमरान आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. इस सीजन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. उमरान के टीम इंडिया में शामिल होने की खबर के बाद उनके घर पर उत्सव का माहौल है. उमरान के पिता ने इसके लिए देश को शुक्रिया कहा है.
उमरान ने हाल ही में बतौर भारतीय गेंदबाज आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने बतौर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी. इसके साथ-साथ उन्होंने हैदराबाद के लिए कई मैचों में खतरनाक गेंदबाजी की. उमरान के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. यह खबर सुनने के बाद उनके घर और गांव में उत्सव का माहौल है. उनके परिवार के लोग जश्न मना रहे हैं.
उमरान के टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर उनके पिता ने कहा, ''उमरान को इतना प्यार देने के लिए मैं देश का शुक्रगुजार हूं. यह उसकी मेहनत का परिणाम है. वह देश को गर्व महसूस करवाएगा.'' उमरान के गांव के लोगों ने उनके पिता और परिवार के लोगों को माला पहनाकर सम्मान दिया. इसके साथ-साथ पूरे क्षेत्र में मिठाई बांटी गई.
गौरतलब है कि उमरान ने आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने इस सीजन के 14 लीग मैचों में 21 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 25 रन देना रहा है. वे इससे पहले आईपीएल 2021 में भी खेले थे. लेकिन तब उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. उन्होंने 2021 के 3 मैचों में 2 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: वेंकटेश अय्यर के सिलेक्शन ने चौंकाया, इन खिलाड़ियों को भी IPL में औसत प्रदर्शन के बावजूद मिल गया मौका
SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन