Shikhar Dhawan & Yuzvendra Chahal Video: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और युजवेन्द्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिखर धवन और युजवेन्द्र चहल ने इस वीडियो को शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल के जोक के बाद खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसके बाद शिखर धवन ने युजवेन्द्र चहल से सवाल किया कि यहां 'He' होगा या फिर 'She'... जिसके बाद शिखर धवन ने भारतीय स्पिनर के जमकर मजे लिए.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


वहीं, युजवेन्द्र चहल ने वीडियो कैप्शन में लिखा है "He-He-He"... बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, शिखर धवन फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर में खेला था. भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी, उस वक्त शिखर धवन ने टीम की कप्तानी संभाली थी.






आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार रहा है धवन का प्रदर्शन


गौरतलब है कि शिखर धवन भारत के सबसे कामयाब सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. खासकर, इस खिलाड़ी ने आईसीसी टूर्नांमेंट्स में खासा प्रभावित किया है. भारतीय टीम ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था. उस टूर्नामेंट में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा इस खिलाड़ी ओपनर के तौर पर अपनी बल्लेबाजी से अलग पहचान बनाई है. फिलहाल, शिखर धवन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह जल्द आईपीएल 2023 में मैदान पर नजर आएंगे. शिखर धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें-


WPL 2023: गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा सीजन का पहला मुकाबला, जानिए कहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग


IND vs AUS: अश्विन-जडेजा के रहते 2017 के बाद पहली बार टेस्ट हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में दी थी मात