Umran Malik: क्या जल्द ही टूट जाएगा शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड? जानिए क्या बोले उमरान मलिक
IND vs SL: उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल किए गए हैं.
Umran Malik on Fastest Delivery Record: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने IPL 2022 में जमकर तहलका मचाया था. वह लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज गेंदें फेंक रहे थे. वह पिछले सीजन में 157 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं. तभी से उनकी तुलना शोएब अख्तर के साथ की जाने लगी है. दरअसल, क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम दर्ज है और उमरान मलिक से इस रिकॉर्ड के तोड़ने की उम्मीद की जाने लगी है.
शोएब अख्तर ने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. यह अब तक की सबसे फास्टेस्ट डिलिवरी है. उमरान मलिक से अक्सर इस रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर सवाल पूछा जाता रहा है. इस बार न्यूज24 के साथ बातचीत में जब उमरान से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर किस्मत उनके साथ रही तो शायद वह उस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
उमरान ने कहा, 'फिलहाल तो मैं सिर्फ देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचता हूं. अगर मैं अच्छा खेलता रहा और भाग्यशाली रहा तो मैं उस रिकॉर्ड को तोड़ दूंगा. लेकिन मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता.' उमरान ने कहा, 'मैच के दौरान आपको पता नहीं होता कि आपने कितनी तेज गेंद फेंक दी है. जब हम मैदान से लौटते हैं तो पता चलता है कि गेंद की स्पीड कितनी रही थी. मैच के दौरान मेरा फोकस सही एरिया पर गेंद फेंकने और विकेट चटकाने की ओर होता है.'
टी20 और वनडे में हो चुका है डेब्यू
उमरान मलिक को IPL 2022 के प्रदर्शन के आधार पर टी20 और वनडे में इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल चुका है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने अपनी तेज तर्रार गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया था. 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज में भी वह टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा हैं. माना जा रहा है कि भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम प्रबंधन का फोकस उन पर जरूर रहेगा.
यह भी पढ़ें...