Umran Malik's Cricketing Idols: भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में इंडियन टीम का हिस्सा हैं. इस सीरीज़ से पहले उरमान मलिक ने अपने क्रिकेट के आर्दशों के बारे में बताया है. उन्होंने तीन गेंदबाज़ों को अपनी इस लिस्ट का हिस्सा बनाया है. 2022 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले उमरान अब तक अपनी तेज़-तर्रार स्पीड से सभी को लुभाते आए हैं. भारतीय टीम में आने से पहले उन्होंने आईपीएल 2022 में सभी का दिल जीता था. इसके बाद ही उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था.
इन खिलाड़ियों को बताया आदर्श
उमरान ने न्यूज़ 24 से बात करते हुए अपने आदर्श तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को अपना आदर्श बताया. उमरान अब अपने आदर्श गेंदबाज़ों के साथ भारतीय टीम में मौजूद हैं. वो इन गेंदबाज़ों से काफी कुछ सीख रहे हैं. उमरान मलिक को इससे पहले 2022 के आखिर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया था. अब श्रीलंका के खिलाफ उन्हें फिर टीम में शामिल किया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ में उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना तय लग रहा है. इस टीम में हर्षल पटले के अलावा सभी यंग और नए तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं. इसमें उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. इन गेंदबाजों के बीच में उमरान को प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने की उम्मीद है.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
जून, 2022 में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले उमरान मलिक अब तक कुल 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे मैचों में उन्होंने 28.29 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 56 की औसत से 2 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 12.44 की रही है.
ये भी पढ़ें...