Umran Malik: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया. मलिक ने अपनी बॉलिंग स्पीड से खासा प्रभावित किया. उमरान मलिक ने इस सीजन 22 अपने विकेट अपने नाम किया. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में उमरान मलिक तीसरे नंबर पर रहे. आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.
'डेल स्टेन ने सीजन से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी'
उमरान मलिक ने उस पल को याद किया जब उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि मेरे चयन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में मेरे बॉलिंग कोच डेल स्टेन ने यह भविष्यवाणी कर दी थी कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मुझे भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाएगा. उमरान मलिक ने कहा कि जब मेरे नाम का ऐलान हुआ, उस वक्त मैं डेल स्टेन के साथ टीम बस में था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने बस में ही मुझे बधाई दी. साथ ही इस दौरान मेरे बॉलिंग कोच डेल स्टेन ने कहा कि मैंने आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले ही तुम्हें कहा था कि सीजन खत्म होने के बाद भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाएगा.
'राहुल द्रविड़ सर क्रिकेट के लीजेंड हैं'
उमरान मलिक ने कहा कि सीजन शुरू होने से पहले डेल स्टेन ने जो भविष्यवाणी की, वह सही साबित हुआ. अब मेरा लक्ष्य भारतीय टीम के लिए अपना सौ फीसदी देना है. मलिक ने कहा कि राहुल द्वविड़ सर से मिलकर काफी अच्छा लगा. वह क्रिकेट के लीजेंड हैं. उन्होंने मेरे से कहा कि तुम जैसा कर रहे हो, उसे जारी रखो. गौरतलब है कि उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Umran Malik ने बताया अपना प्लान, तेज गेंदबाजी के साथ इस बात पर भी रहेगा फोकस
Mithali Raj ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर लगाया फुल स्टॉप