Umran Malik Debut T20I Match Ireland vs India Dublin: टीम इंडिया ने उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जाने वाले टी20 सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. उमरान अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेलेंगे. वे तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था. जम्मू-कश्मीर के उमरान पर कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. उनका अब तक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.


उमरान आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीजन के दौरान सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अगर उमरान के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक खेले 22 टी20 मुकाबलों में 33 विकेट झटके हैं. जबकि फर्स्ट क्लास मैचों की 5 पारियों में 7 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए का भी एक मैच खेला है. अब वे अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.


भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर है और यहां दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया ने उमरान के साथ और कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. लेकिन पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में उमरान को ही जगह दी है. उन्हें टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू कैप दी. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहा.






यह भी पढ़ें : Ranji Trophy: 23 साल बाद चंद्रकांत पंडित ने पूरा किया सपना, कप्तानी में हुए थे फेल, लेकिन कोचिंग से MP को बना दिया चैंपियन


IND vs ENG: वॉर्म-अप मैच के लिए Virat Kohli ने खास अंदाज में लिसेस्टर को कहा शुक्रिया, देखें तस्वीरें