दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद से ही उमरान मलिक (Umran Malik) चर्चा का विषय बने हुए हैं. तमाम कयासों के बावजूद उमरान मलिक को हालांकि पहले टी20 में डेब्यू का मौका नहीं मिलेगा. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि उमरान मलिक को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं करना चाहिए.


रवि शास्त्री ने कहा कि उमरान मलिक को अभी और बेहतर होने की जरूरत है. पूर्व कोच ने कहा, ''उमरान मलिक को अभी टी20 टीम में नहीं मौका देना चाहिए. मलिक को टीम के साथ ले जाएं और उनके तैयार किया जाना चाहिए. उमरान को वनडे या टेस्ट खेलने का मौका मिलना चाहिए. उसके बाद उनके प्रदर्शन से आगे का भविष्य तय हो.''


तेज गेंदबाजी से किया प्रभावित


इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार के साथ सभी को प्रभावित किया. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान मलिक ने सभी मैचों में सबसे तेज गेंद डालने का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. उमरान मलिक की सबसे बड़ी खूबी लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करना है. इसके अलावा उमरान में विकेट लेने की भी क्षमता है और वह 14 मैचों में 22 विकेट लेने में कामयाब रहे.


उमरान मलिक के टैलेंट से टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ भी प्रभावित हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान द्रविड़ उमरान मलिक के साथ अच्छा खास वक्त बीता रहे हैं. उमरान मलिक भी कह चुके हैं कि टीम इंडिया के साथ जुड़कर उनका सपना पूरा हो गया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलेगा.


ENG Vs NZ 2nd Test: मिशेल ने एक बार फिर संभाली न्यूजीलैंड की पारी, पहले दिन बैकफुट पर रहा इंग्लैंड