Umran Malik ने बताया अपना प्लान, तेज गेंदबाजी के साथ इस बात पर भी रहेगा फोकस
India Vs South Africa: उमरान मलिक को पहली बार टीम इंडिया के साथ जुड़ने का मौका मिला है. मलिक ने अपने इस अनुभव के बारे में भी बात की है.
India Vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत होने से पहले उमरान मलिक (Umran Malik) चर्चा का विषय बने हुए हैं. उमरान मलिक को आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया में जगह मिली है. उमरान मलिक का कहना है कि टीम इंडिया में सिलेक्ट होकर उनका सपना पूरा हो गया है. उमरान मलिक का कहना है कि उनका मकसद अच्छी लाइन और लैंथ के साथ तेज गेंदबाजी करना है.
उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है. उमरान मलिक ने कहा, ''शुरुआत से ही मेरा सपना टीम इंडिया के लिए खेलना रहा है. यह सपना सच हो गया है. मैंने हमेशा टीम इंडिया के मैच देंखे हैं और उसके लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.''
उमरान मलिक ने स्पीड के साथ लाइन और लैंथ को भी महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, ''सिर्फ स्पीड ही नहीं तेज गेंदबाज के लिए लाइन और लैंथ भी जरूरी है. मैं जब टेनिस बॉल के साथ खेलता था तो मैंने यॉर्कर डालना भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को टीवी पर देखते हुए ही सीखा.''
आईपीएल से बनाया टीम इंडिया का रास्ता
उमरान टीम इंडिया के कैंप के साथ जुड़कर बेहद अच्छा महसूस कर रहे हैं. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ''टीम इंडिया में हर किसी ने मुझे अच्छा एहसास करवाया है. सभी भाई की तरह हैं. पहले दिन टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करना मेरे लिए बड़ा दिन था. यह अलग तरह का अनुभव है. राहुल द्रविड़ से मिलना मेरे लिए कॉन्फिडेंस को बुस्ट करने वाला रहा.''
बता दें कि उमरान मलिक को आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया में जगह मिली है. उमरान मलिक आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सभी 14 मैचों में सबसे तेज गेंद डालने का खिताब जीतने में कामयाब रहे.
India Playing 11: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बदली हुई नज़र आएगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों का खेलना तय