Mohammad Babar One Handed Sixes: बढ़ते वक़्त से साथ क्रिकेट में भी एक्सपेरिमेंट बढ़ रहे हैं. बल्लेबाज़ नए-नए शॉट्स खोज रहे हैं, तो बॉलर्स नई गेंदों का ईजाद करने में लगे हुए हैं. जैसे एबी डिविलियर्स ने बैटिंग की परिभाषा बदलकर रख दी. इसके अलावा कई बॉलर्स ने अलग-अलग गेंदों की खोज की, जिससे बैटर्स को परेशान किया जा सके है. अब नया एक हाथ से खेला जाने वाला शॉट सामने आया है. 


अब आप सोच रहे होंगे कि एक हाथ से ऋषभ पंत भी शॉट लगाता है? लेकिन ये शॉट पंत के शॉट से बिल्कुल अलग  है. दरअसल, शॉट लगाते वक़्त से पंत के एक हाथ से बल्ला छूट जाया करता था, लेकिन यहां बैटर ने शुरुआत से ही एक बल्ले को एक हाथ से पकड़ा और लगातार दो छक्के जड़ दिए. 


यह शॉट चेक रिपब्लिक और स्पेन के बीच खेले गए टी10 मैच के दौरान देखने को मिले. आपने इससे पहले शायद ही ऐसे शॉट देखें हों. स्पेन के बैटर मोहम्मद बाबर ने ऐसे शॉट खेले. बाबर ने ये शॉट चेक रिपब्लिक के बॉलर एस हुसैन पर खेले. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलिंग कर रहे एस हुसैन ओवर की तीसरी गेंद बाबर को फेंकते हैं, जिस पर वो एक हाथ से शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेंद को हिट करते ही बैटर के हाथ से बल्ला छूट जाता है और वो भी हवा में चाला जाता है और वो बगैर बल्ले के ही रन लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं और दो रन पूरे कर फिर से स्ट्राइक पर आ जाते हैं. फिर अंपायर उन्हें बल्ला पकड़ाते हैं. 


अब बाबर एक बार फिर स्टांस लेकर बॉलर को फेस करने के लिए खड़े हो जाते हैं. इस बार भी वो एक हाथ से शॉट खेलते हैं और गेंद सीधा सीमा रेखा से पार छक्के के लिए चली जाती है. बाबर का ये शॉट देख कॉमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी हैरान रह जाते हैं. बाबर यहीं नहीं रुकते हैं और अगली गेंद पर वो एक बार फिर एक हाथ से छक्का लगा देते हैं. इस तरह वो लगातार दो गेंदों में एक हाथ से दो छक्के जड़ देते हैं. 






 


ये भी पढे़ं...


Virat Kohli के पापा बनने पर सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज़ में दी बधाई, दिल जीत लेगा 'क्रिकेट के भगवान' का मैसेज