IPL 2024: इस सीजन इन अनकैप्ड गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत, टीम इंडिया से आ सकता है बुलावा
Yash Thakur: गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज यश ठाकुर ने 5 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा कई अन्य अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया है.
![IPL 2024: इस सीजन इन अनकैप्ड गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत, टीम इंडिया से आ सकता है बुलावा Uncapped Players Who May Get Call From Team India Yash Thakur Mayank Yadav Harshit Rana Mohsin Khan Akash Madhwal IPL 2024: इस सीजन इन अनकैप्ड गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत, टीम इंडिया से आ सकता है बुलावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/727809adaa991e6a10d2c6715aea117e1712578096156428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uncapped Players Who May Get Call From Team India: आईपीएल 2024 में कई अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है. रविवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज यश ठाकुर ने 5 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा कई अन्य अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया है. लिहाजा, इन गेंदबाजों को टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है. इस फेहरिस्त में यश ठाकुर के अलावा मयंक यादव, हर्षित राणा, मोहसिन खान और आकाश मधवाल जैसे नाम शामिल हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे इन अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर.
यश ठाकुर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटके. यह गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में विविधता के लिए जाना जाता है. विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए यश ठाकुर की गेंद को पढ़ना आसान नहीं रहता है. अब तक आईपीएल के 12 मैचों में यश ठाकुर ने 21.05 की एवरेज और 9.38 की इकॉनमी से 19 विकेट अपने नाम किया है. खासकर, आखिरी ओवरों में यश ठाकुर की गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं.
मयंक यादव
लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी स्पीड से अलग पहचान बनाई है. अब तक आईपीएल के 3 मैचों में मयंक यादव ने 6 की इकॉनमी और 9 की एवरेज से 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. मयंक यादव लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड पर गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं.
हर्षित राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा के लिए आईपीएल 2024 शानदार गुजरा है. इस गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हेनरी क्लासेन के खिलाफ आखिरी ओवर डालकर काफी वाहवाही बटोरी थी. अब तक इस गेंदबाज ने 11 आईपीएल मैचों में 9 की इकॉनमी और 24.55 की एवरेज से 11 बल्लेबाजों को आउट किया है.
मोहसिन खान
इस सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. दरअसल, यह तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहा है, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत से क्रिकेट दिग्गजों को प्रभावित किया है. अब तक मोहसिन खान ने 16 आईपीएल मैचों में 19.15 की एवरेज और 7.51 की इकॉनमी से 20 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया है.
आकाश मधवाल
उत्तराखंड के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी लाइन और लेंग्थ के अलावा विकेट चटकाने की काबिलियत से प्रभावित किया है. अब तक आकाश मधवाल ने आईपीएल के 10 मैचों में 8.48 की इकॉनमी और 16.71 की एवरेज से विपक्षी टीम के 17 बल्लेबाजों को आउट किया है.
ये भी पढ़ें-
यश ठाकुर से पहले इन अनकैप्ड गेंदबाजों ने IPL में चटकाए 5 विकेट, जानिए कौन कौन टीम इंडिया के लिए खेला
IPL 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मंयक यादव की चोट पर आया अपडेट, जानिए अगल मैच खेलेंगे या नहीं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)