Ashish Nehra: पिछले दिनों हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ गए. हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के साथ लौटे. जिसके बाद शुभमन गिल ने कप्तानी संभाली. लेकिन गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, पिछले दिनों खबर आई थी कि गुजरात टाइटंस अपने हेड कोच आशीष नेहरा को हटा सकती है. लेकिन अब खबर आ रही है कि आशीष नेहरा हेड कोच बने रहेंगे या छुट्टी होगी, फिलहाल इस पर अनिश्चितता की स्थिति कायम है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन से पहले बड़ा फैसला संभव है.


आशीष नेहरा की होगी छुट्टी, लेकिन...


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस कोचिंग स्टाफ में बदलाव के आसार हैं. इस वक्त गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में विक्रम सोलंकी जबकि हेड कोच के तौर पर आशीष नेहरा काम कर हे हैं. पिछले 3 सीजन से दोनों गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हैं. इसके अलावा बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन हैं, लेकिन इस बात के प्रबल आसार हैं कि गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट में फेरबदल हो होगा. ऐसा माना जा रहा है कि विक्रम सोलंकी गुजरात टाइटंस के साथ बने रहेंगे, लेकिन आशीष नेहरा की छुट्टी हो सकती है.


कुमार संगकारा की जगह लेंगे राहुल द्रविड़...


इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स कैंप से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए कुमार संगकारा को अपने साथ जोड़ने पर विचार कर रहा है. अगर कुमार संगकारा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़ते तो फिर राजस्थान रॉयल्स राहुल द्रविड़ को बड़ी सौंप सकता है. बताते चलें कि बीसीसीआई के साथ जुड़ने से पहले राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. बहरहाल, राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ेंगे, इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को मिले 50 हजार डॉलर, नीरज चोपड़ा को नहीं मिली प्राइज मनी; जानें क्यों


Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को क्यों मिलना चाहिए सिल्वर मेडल, सचिन तेंदुलकर ने डिटेल में समझाया