भारत में अगले साल फरवरी-मार्च में खेले जाने वाले महिला अंडर 17 फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर फीफा आज बड़ा फैसला ले सकता है. कोरोना वायरस की वजह से बने गंभीर हालात के मद्देनज़र फीफा वर्ल्ड कप को लेकर विचार कर रहा है. महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच होना तय है.


महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप को फीफा पहले ही एक बार स्थगित कर चुका है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले दो से 21 नवंबर से बीच होना था, लेकिन मार्च में ही इस टूर्नामेंट को कोविड 19 की वजह से 2021 तक टाल दिया गया था.


स्थगित होने की आशंका बढ़ी


रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर से फीफा महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप को स्थगित कर सकता है. अभी तक अफ्रीका, उत्तरी और मध्य अमेरिका के अलावा दक्षिण अमेरिका में भी टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड खेले जाने हैं.


एक सूत्र ने कहा, ''फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप को फिर से स्थगित किये जाने की पूरी संभावना है. यह टूर्नामेंट बाद में कब आयोजित किया जाएगा, इसके बारे में अभी पता नहीं है. लेकिन इसके स्थगित होने की संभावना है.''


अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने हालांकि इस बारे में कोई नई जानकारी नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा, ''इस मामले में अभी उन्हें कोई नई जानकारी नहीं मिली है.'' उनसे जब विशेष रूप से पूछा गया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए क्या टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने की संभावना है, तो उन्होंने कहा कि ''ऐसा हो सकता है.''


ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया में होगा बदलाव, MPL की जर्सी में नज़र आएंगे भारतीय खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगेगा तगड़ा झटका, इंग्लैंड की टीम उठाएगी यह कदम