ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर ओलिवर डेविस ने अंडर-19 नैशनल चैंपियनशिप मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है. डेविस ने पारी के 40वें ओवर में ऑफ स्पिनर जैक जेम्स की गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए.






इंटरनेशनल क्रिकेट में छह गेंद पर छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स के नाम है.


युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे जबकि गिब्स ने वर्ल्ड कप 2007 में ही नीदरलैंड के खिलाफ एक ओवर के छह गेंदों पर छह छक्का लगाने का कारनामा किया था.


डेविस ने अपनी इस तूफानी पारी के दमपर 115 गेंदों में 207 रन बनाए. डेविस ने न्यू साउथ वेल्स मेट्रो की ओर से खेलते हुए नार्थन टेरिटरी के खिलाफ यह धमाकेदारी पारी खेली.


डेविस की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उन्होंने अपना पहला 100 रन 74 गेंदों में पूरा किया जबकि दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए डेविड ने महज 39 गेंदों का सामना किया.


इसके साथ ही अंडर-19 नैशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में डेविस ने एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. डेविस ने अपनी इस पारी में कुल 17 छक्कों के साथ 14 चौके भी जड़े.


आपको बता दें कि 50 ओवर के फॉर्मेट में एक पारी में सबसे अधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से तीन खिलाड़ियों के नाम है. इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वालों में भारत के क्रिस गेल, साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज क्रिस गेल के नाम हैं जिन्होंने एक पारी में सबसे अधिक 16 छक्के लगा चुके हैं.


डेविस की इस धमाकेदार पारी के दमपर उनकी टीम को न्यू साउथ वेल्स मेट्रो को 168 रनों से बड़ी जीत मिली. न्यू साउथ वेल्स मेट्रो बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर 406 रन बनाए थे जिसके जवाब में नार्थन टेरिटरी की टीम 238 बनाकर ऑलआउट हो गई.