U19 Women's T20 World Cup Team India Prize Money: रविवार को भारतीय महिला टीम ने आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. यह पहली बार जब महिला टीम ने आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीती है. टीम इंडिया के इस धमाकेदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) बेहद खुश है और उसने टीम इंडिया को करोड़ों रुपये इनाम में देने का एलान किया है. 


भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. उन्होंने कहा, "अंडर19 विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को बधाई. यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है, क्योंकि हमारी युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है. युवा खिलाड़ियों ने बिना डरे अपने साहस का परिचय दिया है."


यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से जश्न की मांग करती है- जय शाह


शाह ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया, जब बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. उन्होंने कहा, "मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और 1 फरवरी को तीसरा टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित करता हूं. यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से जश्न की मांग करती है."


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका में पहला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने पर महिला अंडर-19 टीम को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने जीत की बधाई देते हुए कहा, "भारतीय महिला टीम को विशेष जीत के लिए बधाई. उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."


यह भी पढ़ें : 


U19 Women's T20 World Cup 2023: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 7 विकेट से रौंदा, वर्ल्डकप के खिताब पर किया कब्जा