एक्सप्लोरर
Advertisement
U-19 World Cup 2020: 17 जनवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज, अपने पहले मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय टीम
साउथ अफ्रीका में अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है. भारतीय टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच श्रीलंका के साथ है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के कार्यक्रमों की गुरुवार को घोषणा कर दी. 17 जनवरी से 9 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन भारत को न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.
चार बार की चैंपियन भारतीय टीम 19 जनवरी को श्रीलंका के साथ होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इसके बाद वह 21 जनवरी को न्यूजीलैंड से और 24 जनवरी को जापान से भिड़ेगी.
मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम 17 जनवरी को अपना पहला मैच खेलेगी. वहीं, नाइजीरिया और जापान पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है.
न्यूजीलैंड में पिछले सीजन में भाग लेने वाली टॉप 11 टीमें और इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली पांच क्षेत्रीय चैंपियंस भी 12 से 15 जनवरी तक जोहान्सबर्ग और प्रीटोरिया में अभ्यास मैच खेलेगी.
भारत चार बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार और पाकिस्तान ने दो यह खिताब जीत चुके हैं.
वहीं, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें एक-एक बार विजेता रह चुकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion