Earthquake In Port of Spain: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और आयरलैंड (Ireland) के बीच मुकाबले के दौरान भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. कैमरे के लगातार कुछ सेकंड तक तेजी से हिलने के बाद इस बात का पता चला.
त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज छठा ओवर डाल रहे थे, तभी लाइव मैच दिखा रहा कैमरा अचानक हिलने लगा. कुछ सेकंड तक यह लगातार हिलता रहा. मैदान पर मौजूद दोनों टीम के खिलाड़ियों को तो इस बात का अंदाजा नहीं लगा लेकिन कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स ने भूकंप के झटके महसूस किए और इसका जिक्र भी किया.
कमेंटेटर एंड्रू लियोनार्ड ने कहा, 'मुझे लगता है कि अभी यहां भूकंप आ रहा है. हम वास्तव में भूकंप का सामना कर रहे हैं. ऐसा लगा कि न केवल हमारे पीछे से कोई ट्रेन जा रही है, बल्कि पूरा क्वीन्स पार्क ओवल मीडिया सेंटर हिल गया है.' हालांकि यह सब वह हंसते हुए कह रहे थे. मैच के दौरान की लाइव कमेंट्री का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
Future Cricket: टीम साउदी की भविष्यवाणी- आगे कई खिलाड़ी लंबी उम्र तक क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे
आयरलैंड ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता
अंडर-19 वर्ल्ड कप में 9वें स्थान के लिए खेले जा रहे इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए थे. पूरी टीम 49वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी. जवाब में आयरलैंड ने महज 2 विकेट खोते हुए 32वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.