नई दिल्लीः आज अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश से मुकाबला करने मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम प्रियम गर्ग की कप्तानी में  दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम के सेनवेस पार्क में फाइनल मैच खेलेगी. भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, ''आशा है कि टीम अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखेगी और भारत के लिए आज जीत हासिल करेगी.''


भारतीय क्रिकेट टीम आज अंडर -19 विश्व कप में अपना पांचवां फाइनल मैच खेलने जा रही है. अंडर-19 क्रिकेट में भारतीय टीम चार बार की विश्व विजेता रह चुकी है. जो लगातार तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने मैदान में उतरेगी. भारटीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और सेमी फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है.





इसके साथ ही बांग्लादेश ने क्वार्टर फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था. वहीं, बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर पहली बार इस विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकती है.


भारतीय टीम में तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह नई गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पूरे टूर्नामेंट में शानदार विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं.


टीमें (संभावित):


भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, विद्याधर पाटील, तिलक वर्मा, शुभांग हेगड़े, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, ध्रूव जुरेल, सिद्देश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, कुमार कुशाग्र.


बांग्लादेश: अकबर अली (कप्तान), तौहित हृदॉय, शेरीफुल इस्लाम, तंजीद हसन, मृत्युंजय चौधरी, राकिबुल हसन, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अभिषेक दास, महामुदुल हसन जॉय, प्रांतिक नवरोसे नबील, परवेज हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शाहीन आलम, हसन मुराद.


अंडर 19 World Cup: कोच संजय रस्तोगी को है प्रियम से उम्मीद- आज करेगा अच्छी बल्लेबाजी, लेकर आएगा कप