Under-19 World Cup Quarter Final: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत (India U19) ने बांग्लादेश (Bangladesh U19) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. एंटिगा में खेले गए मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. अब 2 फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया (Australia U19) से होगा. यह मुकाबला एंटीगा के इसी कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
बांग्लादेश से पिछली हार का लिया बदला
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में महज 111 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई. एक वक्त 56 रन तक ही उनके 7 विकेट गिर चुके थे, जैसे-तैसे टीम 100 के पार पहुंची. भारत की ओर रवि कुमार ने सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. रवि को 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया. छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में भारत को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 30.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में बांग्लादेश के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बांग्ला टीम ने भारत को हराकर पहली बार खिताब जीता था.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला
भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 119 रन से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 157 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
Future Cricket: टीम साउदी की भविष्यवाणी- आगे कई खिलाड़ी लंबी उम्र तक क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे
2 फरवरी को होगा सेमीफाइनल मुकाबला
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला 2 फरवरी को होगा. इससे पहले 1 फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने श्रीलंका को क्वार्टर फाइनल मैच हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.