India Women vs South Africa Women, U19 World Cup: विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आज से हो गई है. वर्ल्ड कप के पहले दिन 4 मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय टीम का भी मुकाबला पहले ही दिन होना है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहले दिन दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कमान शेफाली वर्मा के हाथ में है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान ओलुहले सियो के हाथ में है. ऐसे में भारतीय टीम के इस मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे कि आप इस मुकाबले को कब और कहां देख सकते हैं.


कब होगा मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला 14 जनवरी को विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 15 मिनट से होगी.  


कहां देख सकेंगे लाइव मैच
भारतीय महिला अंडर-19 टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला अंडर-19 टीम के बीच होने वाले मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:15 से शुरू होगा.


पिच रिपोर्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मुकाबला विलोमूर पार्क, बेनोनी में होगा. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद रहेगी और यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलेगा.


अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम की स्कॉवड


भारतीय टीम: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (wk), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीतस साधु, फलक नाज, शबनम


स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री


दक्षिण अफ्रीका टीम: एलैंड्री जांसे वान रेंसबर्ग, सिमोन लौरेंस, अनिका स्वार्ट, कराबो मेसो, मैडिसन लैंड्समैन (उपकप्तान), ओलुहले सियो (कप्तान), कायला रेनेके, जेना इवांस, मियाने स्मिट, अयंडा हलुबी, सेशनी नायडू, रिफिलवे मोनचो, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी, जेम्मा बोथा


स्टैंडबाय खिलाड़ी: केटलिन वाइनगार्ड, दियारा रामलकन


यह भी पढ़ें:


Pakistan Team: शान मसूद को बनाया जा सकता पाकिस्तान का नया टेस्ट और वनडे कप्तान, बाबर की हो सकती है छुट्टी