विश्व कप जीत से तीन कदम दूर भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा कि उन्हें कप जीतने का सपना पूरा करने के लिए सभी खिलाड़ियों का पूरा समर्थन चाहिए.
टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरूआत ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया पर 100 रन की जीत से की. इसके बाद टीम ने पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को दस-दस विकेट से रौंदते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
शॉ ने कहा, ‘‘मैच में खेलने वाले हमारे 11 खिलाड़ी अभी तय नहीं है. यह टीम गेम है और हमें पूरी टूर्नामेंट में सभी 15 खिलाड़ियों का साथ चाहिए.’’
शॉ और मंजोत कालरा ने पहले दो मैचों में पारी की शुरूआत की लेकिन ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में हार्विक देसाई और शुभमान गिल ने यह काम किया.
शॉ बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय से काफी प्रभावित हैं जो 10 विकेट लेकर गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्पिनरों को पता है कि विकेट कैसे लेना है, पावरप्ले में भी. हमें जब भी जरूरत होती है अनुकूल ने विकेट लिए हैं, उसे पता है स्थिति को नियंत्रित कैसे करना है, वह समझता है कि मैं उससे क्या चाहता हूं.’’
रॉय के अलावा अभिषेक शर्मा और शिवा सिंह टीम में दो और ऐसे गेंदबाज है जो बाएं हाथ से स्पिन करते हैं.
सीरीज में भारत के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी टूर्नामेंट में अपने सारे मैच जीतकर सुपरलीग में पहुंची है. सुपरलीग क्वार्टरफाइनल में 26 जनवरी को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा.
इससे पहले 23 जनवरी को इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से, 24 जनवरी को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से और 25 जनवरी को अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा.
विश्व कप जीतने के लिए सभी 15 खिलाड़ियों का समर्थन चाहिए: पृथ्वी शॉ
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jan 2018 04:27 PM (IST)
विश्व कप जीत से तीन कदम दूर भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा कि उन्हें कप जीतने का सपना पूरा करने के लिए सभी खिलाड़ियों का पूरा समर्थन चाहिए.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -