नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया. मैच में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा. टॉस जीतकर मैदान में उतरी पाकिस्तानी टीम 43.1 में ही सिमट गई. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए.


पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने 62 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से सुशांत मिश्रा ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी ने 2-2 विकेट झटके. पाकिस्तान के स्कोर का सामना करने उतरी भारतीय टीम ने 35.2 ओवर में जीत हासिल कर ली.


ये बने रिकॉर्ड


भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक बनाया. उन्होंने 105 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिव्यांश सक्सेना ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली. बता दें कि भारतीय टीम तीसरी बार अंडर 19 विश्वकप फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2016 और 2018 में भारतीय टीम अंडर 19 विश्वकप फाइनल विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी. 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब अपने नाम किया था.


अंडर-19 विश्वकप में भारत ने 11वीं बार विरोधी टीम को ऑल आउट किया. वहीं इससे पहले लगातार 10 बार विरोधी टीम को ऑल आउट करने का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के नाम ही था. इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अंडर-19 वनडे के पिछले 20 मैचों जीत हासिल की है.


बता दें कि भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने इस विश्वकप में अपना पहला शतक लगाया. यशस्वी ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से टीम के लिए 105 रन बनाए. ये चौथी बार है जब यशस्वी ने 50 से ज्यादा रन बनाने का आंकड़ा पार किया है.


ये भी पढ़ें-


INDVsNZ 1st ODI Live Updates: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में जीता टॉस, गेंदबाजी करने का फैसला किया


डिफेंस एक्सपो: पीएम मोदी आज करेंगे आगाज, रक्षा मंत्री बोले- भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग-हब बनाने की जरूरत