एक्सप्लोरर
Advertisement
अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शतक, यशस्वी ने कहा- 'वर्ल्ड कप में शतक लगाने का सपना पूरा'
ऐसे में सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि उनका विश्व कप में शतक लगाने का सपना पूरा हो गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच कल अंडर 19 वर्ल्ड का पहला सेमीफाइनल खेला गया जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में 7वीं बार जगह बना ली. यहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा जहां भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में टीम इंडिया ने ये मैच अपने ओपनिंग जोड़ी की मदद से 10 विकेट से जीत लिया.
ऐसे में सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि उनका विश्व कप में शतक लगाने का सपना पूरा हो गया. यशस्वी के शतक के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान अंडर-19 टीम को पहले सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया.
मैच के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. मैंने अपने देश के लिए जो किया, उससे मैं काफी खुश हूं. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं करता. मैं यह बात कभी नहीं भूल सकता कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में शतक लगाया." यशस्वी के साथ उनके जोड़ीदार दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रनों की पारी खेल जीत में अहम योगदान दिया.
यशस्वी ने कहा, "यह तो अभी शुरुआत है. मुझे भविष्य में भी कड़ी मेहनत करनी है. मैं और सक्सेना आपस में बात कर रहे थे कि हमें विकेट पर खड़े रहना है." उन्होंने कहा, "उन्होंने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की और हमें संभलकर खेलना पड़ा."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion