U-19 World Cup में खेल रहे इस खिलाड़ी पर हुई कार्रवाई, ICC ने किया सस्पेंड
ICC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने अंडर-19 टीम के इस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया है.
![U-19 World Cup में खेल रहे इस खिलाड़ी पर हुई कार्रवाई, ICC ने किया सस्पेंड under 19 world cup zimbabwe victor chirwa suspended from bowling in international cricket U-19 World Cup में खेल रहे इस खिलाड़ी पर हुई कार्रवाई, ICC ने किया सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/9695166b64cf3cfe9a58cfdb3adcc678_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Victor Chirwa suspended: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जिम्बाब्वे की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी विक्टर चिरवा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया है. विक्टर चिरवा अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के प्रतियोगिता पैनल ने पुष्टि की है कि उनका गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी है.
प्रतियोगिता पैनल में आईसीसी के मानव गति विशेषज्ञ पैनल के सदस्य शामिल हैं. जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के बीच शनिवार को खेले गए मैच के दौरान मैच अधिकारियों ने चिरवा के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी. उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज को समीक्षा के लिए प्रतियोगिता पैनल के पास भेजा गया था.
आईसीसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, प्रतियोगिता पैनल ने चिरवा का गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाया और आईसीसी के इससे जुड़े नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार उन्हें तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया.' विक्टर चिरवा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं. वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने दो मैच खेले हैं और दो विकेट लिए हैं. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 11 रन देकर उन्होंने दो विकेट लिए थे.
विक्टर चिरवा जिम्बाब्वे टीम के अहम खिलाड़ी हैं. जिम्बाब्वे के लिए पिछले आठ मैच में उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान एक बार पांच विकेट लेने का कमाल भी उन्होंने किया. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए थे. वहीं जिम्बाब्वे के लिए अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे. वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी. वहीं इससे पहले कनाडा के खिलाफ नाबाद 28 रन उनके बल्ले से निकले थे.
ICC ने किया साल 2021 की वनडे टीम का एलान, टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)